Search

पटना : हाइवा और ऑटो की टक्कर में 9 की मौत,  4 गंभीर

Patna : बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. ऑटो और हाइवा ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में चार लोग जख्मी भी हो गए. मरने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है जबकि मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

 

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है, जबकि ट्रक लेकर ड्राइवर भाग निकला. घटना पटना सिटी की है. दनियावां थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के शिकार लोग नालंदा जिले के रहने वाले बताए जाए रहे हैं.

 

शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाइवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया. ये लोग नालंदा के रेरा मलामा गांव के निवासी हैं. एक ऑटो पर सवार होकर पटना आए हुए थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें गंगा स्नान करना था और इसके लिए वे फतुहा जा रहे थे.

 

हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे की जांच की जा रही है. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस सीटीटीवी की मदद से पहचान और तलाश कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp