Lagatar Desk : देश का प्रमुख वार्षिक बैंकिंग सम्मेलन FIBAC 2025 मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतिष्ठित आयोजन का संयुक्त रूप से संचालन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) द्वारा किया जा रहा है.
आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने वार्षिक बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित किया और देश की आर्थिक स्थिरता, मौद्रिक नीति और भविष्य की विकास रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए.
VIDEO | Maharashtra: RBI Governor Sanjay Malhotra addresses FIBAC 2025 - the annual banking conference in Mumbai.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2025
He says, "We have very robust foreign exchange reserves of 695 billion US dollars, sufficient to cover 11 months of merchandise exports... Generations of freedom… pic.twitter.com/6OfGQ8LiYR
भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार
गवर्नर मल्होत्रा ने देश के मजबूत आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास 695 अरब अमेरिकी डॉलर का मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार है, जो 11 महीने के व्यापारिक निर्यात को कवर करने के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की पीढ़ियों ने हमें एक 'स्वतंत्र भारत' दिया है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक 'समृद्ध भारत' के निर्माण के लिए काम करें.
मौद्रिक नीति और ऋण वृद्धि पर फोकस
गवर्नर मल्होत्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि आरबीआई आगे भी मूल्य स्थिरता और आर्थिक विकास के दोहरे लक्ष्यों को संतुलित करने के उद्देश्य से मौद्रिक नीति को जारी रखेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक ऋण में वृद्धि के लिए नए उपायों पर विचार किया जा रहा है, जिससे देश की आर्थिक गति को और बल मिल सके.
वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत की भूमिका
विश्व अर्थव्यवस्था में बढ़ती अस्थिरता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अस्थिर वैश्विक आर्थिक माहौल में आगे बढ़ते हुए हमें विकास की सीमाओं को और आगे खिसकाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी नीतियों और नवाचार के जरिए वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए विकास की नई ऊंचाइयों को छूने की जरूरत है.
नियामक समीक्षा प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि नियामकीय पारदर्शिता और समसामयिकता बनाए रखने के उद्देश्य से एक प्रस्तावित नियामक समीक्षा प्रकोष्ठ (Regulatory Review Cell) की स्थापना की जाएगी, जो हर 5 से 7 वर्षों में सभी मौजूदा नियमों की समीक्षा करेगा.
VIDEO | “This July, we had the lowest inflation at 1.6 per cent and the Indian government’s fiscal position is also strong… ,” says RBI Governor Sanjay Malhotra, addressing FIBAC 2025 - the annual banking conference in Mumbai.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/2gyrMGdg3Z
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment