Search

पूर्वी चंपारण : फर्जी दस्तावेज और मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो भाई गिरफ्तार

Bihar :  मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के देवापुर गांव में अवैध रूप से संचालित हो रहे मिनी गन फैक्ट्री और जाली दस्तावेज तैयार करने के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. 

 

मौके से दो आरोपियों प्रकाश सहनी और विकास सहनी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आपस में संगे भाई हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे एक संगठित नेटवर्क के तहत लंबे समय से अवैध हथियारों का निर्माण, मरम्मत और नकली दस्तावेज तैयार करने का काम कर रहे थे.

 

 

 

घर से हथियार व अन्य सामान बरामद

थानाध्यक्ष पूजा कुमारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पचपकड़ी थाना क्षेत्र के देवापुर गांव अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. सूचना के आधार पर घर पर छापेमारी की गई और मौके से अवैध मिनी गन फैक्ट्री और जाली दस्तावेज तैयार करने के अड्डे का खुलासा किया गया. 

 

मौके से एक राइफल का बैरल, एक देसी पिस्तौल का बैरल, राइफल का बट, लोहे की शिकंजा मशीन, आयरिश मशीन, छेनी-हथौड़ी, आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट मशीन, ढाका विधायक की मोहर और अन्य उपकरण बरामद किए गए. 

 

नेपाल कनेक्शन की जांच

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपी पेशेवर रूप से संगठित अपराध में लिप्त हैं और एक सक्रिय नेटवर्क चला रहे थे. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तैयार किए गए हथियार किन लोगों तक पहुंचाए जाते थे और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किन जगहों पर किया गया.

 

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि इस नेटवर्क में और लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. प्रारंभिक जांच में नेपाल से संबंध होने की भी आशंका जताई गई है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है.

 

और गिरफ्तारियां संभव

पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का भी पता चल सकता है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध गतिविधियां कितने समय से चल रही थीं और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp