Search

दिल्ली मेट्रो में सफर हुआ महंगा, किराए में 1-5 रुपये तक की बढ़ोतरी, AAP हमलावर

New Delhi :  दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा किराये चुकाने पड़ेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार से किराए में मामूली बढ़ोतरी की है, जो सभी मेट्रो रूट्स पर लागू हो गई है.

 

यात्रियों को अब दूरी के हिसाब से 1 से 4 रुपये तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक ज्यादा किराया देना होगा. DMRC ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर नई दरों की जानकारी दी है. 

 

DMRC का कहना है कि ऑपरेशन कॉस्ट में बढ़ोतरी और सिस्टम की लॉन्ग टाइम फाइनेशियल सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखकर दिल्ली मेट्रो के किराये में बढ़ोतरी की गई है. 

 

 32 किमी से अधिक की यात्रा पर 4 रूपये देने होंगे ज्यादा 

संशोधित ढांचे के अनुसार, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर के स्लैब के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है. जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है.

 

वहीं 12-21 किलोमीटर के बीच की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है. जबकि 21-32 किलोमीटर के स्लैब के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है. 

नए किराए (सामान्य दिन)

दूरी (किमी)  पहले किराया   नया किराया
0-2 किमी 10 11
2-5 किमी 20 21
5-12 किमी 30 32
12-21 किमी 40 43
21-32 किमी 50 54
32+ किमी 60 64

 

रविवार और नेशनल हॉलिडे पर अलग किराया

संडे और नेशनल हॉलिडे के किराए में भी संशोधन किया गया है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में 1 से 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. 

दूरी (किमी)    नया किराया (रविवार/छुट्टी)
0-2 किमी 11
2-5 किमी 11
5-12 किमी 21
12-21 किमी 32
21-32 किमी 43
32+ किमी 54


 AAP नेता ने भाजपा से पूछे सवाल

किराए में इस बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेट्रो किराया कैसे बढ़ गया. दिल्ली की भाजपा सरकार बताए कि मेट्रो के बोर्ड में दिल्ली सरकार के नॉमिनी ने किराया बढ़ाने का विरोध किया. दिल्ली सरकार ने इस मामले में आवाज क्यों नहीं उठाई. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp