Ranchi : रांची जिला के सिल्ली में अगले एक माह के भीतर फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. साथ ही अगले तीन माह के भीतर प्रशिक्षण केंद्र में फुटबॉल प्रशिक्षक की नियुक्ति कर दी जायेगी. सरकार ने 22 अगस्त को खेल निदेशालय के हवाले से विधानसभा में यह जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, सिल्ली विधायक अमित कुमार के सवाल के जवाब में सरकार ने कहा है कि सिल्ली प्रखंड के फुटबॉल स्टेडियम में जल्द ही फुटबॉल प्रशिक्षक की नियुक्ति होगी. इसकी घोषणा तीन मार्च 2025 को की गई थी. स्टेडियम में आवासीय फुटबॉल शिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए जिला संचालन समिति ने अपनी अनुशंसा भेज दी है.
सरकार ने जवाब में यह भी कहा कि जिला संचालन समिति की अनुशंसा की समीक्षा खेल निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी. जिसके बाद आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए सरकार में कांट्रेक्ट पर प्रशिक्षक रखने का प्रावधान है. जिसके लिए जरुरी तैयारी शुरु कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment