Ranchi: झारखंड में हर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के 15 मामले दर्ज हो रहे. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में हर दिन औसतन 15 मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसका मतलब है कि हर दो घंटे में एक महिला अपराध का शिकार हो रही है. यह दिखाता है कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. पिछले एक महीने के आंकड़ों को देखें तो, कुल 459 मामले दर्ज हुए हैं. इन मामलों को जब हम अलग-अलग श्रेणियों में बांटते हैं, तो स्थिति और भी स्पष्ट हो जाती है:
जिनमें दुष्कर्म के 177 मामले, अपहरण के 137 मामले और दहेज प्रताड़ना के 77 मामले और छेड़खानी 68 मामले शामिल हैं.
शहरों व अधिक आबादी वाले जिलों में महिलाओं के खिलाफ अपराध ज्यादा हैं
महिला के खिलाफ दर्ज हुए अपराध की बात की जाये तो रांची (57), जमशेदपुर (31), पलामू (30), गढ़वा (30), बोकारो (29), धनबाद (27), गोड्डा (27), गिरिडीह (25), देवघर (23), पाकुड़ (18), हजारीबाग (17), साहेबगंज (15), गुमला (14), रामगढ़ (14), दुमका (14), लातेहार (13), सरायकेला (12), चाईबासा (11), जामताड़ा (11), चतरा (11), कोडरमा (09), सिमडेगा (08), लोहरदगा (04) और खूंटी (03) महिला अपराध के खिलाफ मामले दर्ज हुए है.
यह डेटा साफ तौर पर दिखाता है कि शहरों और अधिक आबादी वाले जिलों में महिलाओं के खिलाफ अपराध ज्यादा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ग्रामीण या छोटे जिले सुरक्षित हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment