Search

संजय दत्त ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात,फिल्म सिटी और नई पॉलिसी पर हुई चर्चा

Lagatar desk :  बॉलीवुड  एक्टर संजय दत्त रविवार को अचानक जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) में शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण, बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने और नई फिल्म नीति पर विस्तार से चर्चा हुई.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संजय दत्त का स्वागत 'राधे-राधे' लिखे पारंपरिक दुपट्टे से किया और इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा कीं.

 

 

पुराने मित्र से भी की मुलाकात

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संजय दत्त जयपुर के वरिष्ठ फिल्म वितरक राज बंसल के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ कुछ समय बिताया. राज बंसल ने मीडिया को बताया -संजू सिर्फ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जयपुर आए थे. मुलाकात के बाद वे हमारे घर आए, थोड़ी देर साथ बिताई और फिर मुंबई लौट गए.

 

फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर नई हलचल

राज्य में पहले प्रस्तावित केसी बोकाड़िया के फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर फिलहाल विराम लग चुका है. ऐसे में राजस्थान सरकार अब इस दिशा में नए सिरे से मंथन कर रही है. सरकार का फोकस अब बड़े प्रोडक्शन हाउस और बॉलीवुड के चर्चित चेहरों को जोड़ने पर है.

जानकारी के अनुसार, जल्द ही राज्य में नई फिल्म नीति लागू की जाएगी, जिससे राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में संजय दत्त और मुख्यमंत्री के बीच हुई इस बैठक को राजनीतिक और फिल्मी गलियारों में गंभीरता से लिया जा रहा है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp