Lagatar desk : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा में विवाहिता निक्की (27) की जलाकर हत्या कर दी गई. निक्की पर उसके पति विपिन ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व सेना अधिकारी खुशबू पाटनी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
समझ जाओगे या हमारी कुर्बानियों से ही जागोगे
खुशबू पाटनी ने निक्की की तस्वीर साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कहां गए निक्की ने कभी सोचा नहीं होगा कि वो ऐसे इस दुनिया से जाएगी. ये हैं हमारी इज्जत, हमारी बेटियां धिक्कार है मां-बाप पर जो दहेज देते हैं या दहेज लेते हैं कानूनी जुर्म होने के बावजूद यह आज भी चल रहा है. समझ जाओगे या हमारी कुर्बानियों से ही जागोगे
हर तरफ शैतान और उनके लीडर हैं
अपने पोस्ट में खुशबू ने समाज में महिलाओं की स्थिति और मानसिकता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा-हर तरफ शैतान और उनके लीडर हैं, जो सिर्फ औरत के चरित्र पर टिप्पणियां करते हैं, लेकिन आज वो गायब हैं हैवान एक पल को भी पीड़ा नहीं सोचते. उम्मीद करती हूं कि प्रशासन कुछ न्याय जरूर करेगा.
सीएम योगी और यूपी पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
खुशबू पाटनी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए बेटी के लिए न्याय की मांग की. उन्होंने लिखा -इंसाफ दीजिए, यह बेटी आपकी भी उतनी ही है जितनी हमारी. हर लड़की कैसे सुरक्षित महसूस करे
नेटिज़न्स का मिला समर्थन
खुशबू के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा,यही है 'घर की लक्ष्मी' की सच्चाई ,वहीं, एक अन्य ने कहा,दहेज के भूखे लोग हैं और ऊपर से लड़कियों को पढ़ाने से रोका जाता है
मनीषा हत्याकांड का भी किया ज़िक्र
खुशबू पाटनी ने हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक प्लेवे स्कूल की शिक्षिका मनीषा की हत्या का भी ज़िक्र करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने समाज और प्रशासन से अपील की कि अब और चुप नहीं रहा जा सकता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment