Search

करण जौहर ने नई वेब सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ की घोषणा की, तमन्ना और डायना लीड रोल...

Lagatar desk :  निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने अपनी अगली वेब सीरीज ‘Do You Wanna Partner’ की घोषणा कर दी है. करण ने सोमवार को इस सीरीज का पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.इस सीरीज को 12 सितंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा

 

 

 

पोस्टर में नजर आई तमन्ना और डायना की दिलचस्प झलक

शेयर किए गए पोस्टर में दोनों अभिनेत्रियां ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. चश्मा लगाए हुए इस फंकी पोस्टर से सीरीज के टोन को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. करण जौहर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा Partners in crime, fun, and everything in between

 

इन सितारों की भी हो सकती है अहम भूमिका

हालांकि, फिलहाल इस सीरीज की कहानी या थीम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय सिंह जैसे कलाकारों को टैग किया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सितारे भी इस सीरीज में अहम भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं.

 

प्राइम वीडियो और धर्मा प्रोडक्शन्स की नई पेशकश

‘Do You Wanna Partner’ करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स और अमेज़न प्राइम वीडियो के बीच सहयोग का एक और उदाहरण है. इससे पहले भी दोनों के बीच कई सफल प्रोजेक्ट्स हो चुके हैं. नई सीरीज को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp