Search

झारखंड में खेल दिवस पर तीन दिन तक होगा खेलकूद का उत्सव

Ranchi: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस बार झारखंड में यह दिन खास अंदाज में मनाने की तैयारी हो चुकी है. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के अनुसार, 29 से 31 अगस्त तक राज्य और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं, फिटनेस एक्टिविटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

 

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं


रांची समेत कई जगहों पर हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और तैराकी की प्रतियोगिताएं होंगी.

फुटबॉल और हॉकी में नॉकआउट/लीग मैच होंगे.

तीरंदाजी में रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड शामिल रहेंगे.

एथलेटिक्स में दौड़ और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताएं होंगी.

विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और ट्रैकसूट दिए जाएंगे.

 


स्वदेशी खेलों को बढ़ावा

30 अगस्त को जिला स्तर पर गुल्ली-डंडा, गेंड़ी दौड़, मटका फोड़, रस्साकशी और सिकंदर (टीम गेम) जैसे पारंपरिक खेल कराए जाएंगे. सभी जिलों में इंडोर गेम्स भी होंगे.

 

आयोजन स्थल

मुख्य आयोजन रांची में होगा. फुटबॉल स्टेडियम, एस्टेट हॉक हॉकी स्टेडियम, मंदिर मैदान और ऑडिटोरियम में प्रतियोगिताएं होंगी.

 

खास कार्यक्रम

29 अगस्त की सुबह सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान फिट इंडिया आंदोलन से जुड़े कार्यक्रम होंगे.

विभिन्न विभागों और संस्थाओं के खिलाड़ी आपस में दोस्ताना मुकाबले खेलेंगे.

पुलिस, आईटीबीपी, सेना और अन्य संस्थाओं के खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ेंगे.

 


उद्देश्य

 

खेल दिवस के कार्यक्रमों का मकसद युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ाना है, साथ ही पारंपरिक खेलों को भी नई पहचान देना.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp