Ranchi : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन 12.30 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष फिर से वेल में घुस गए और हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच सदन में एजी की रिपोर्ट पेश की गई. इसके बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
130वां संविधान संशोधन, रिम्स टू और हांसदा एनकाउंटर पर बवाल
इससे पहले जब सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तब भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने वेल में घुसकर हंगामा करने लगे. सत्ता पक्ष 130वां संविधान संशोधन को रद्द करने की मांग पर अड़ा रहा.
जबकि विपक्ष ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-टू के खिलाफ विरोध किया. इस दौरान विपक्ष ने वेल में पोस्टर फाड़कर फेंक दिया. हंगामे के कारण स्पीकर ने सभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment