Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हिंदी सेवी सम्मान और अन्य पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया. इस मौके पर उनके साथ राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. यह कार्यक्रम मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में हिंदी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इस मौका पर मुख्यमंत्री ने अंबेडकर सम्मान, हिंदी सेवा सम्मान सहित कई पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने पुरस्कारों के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी वितरित की.
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बिहार सरकार के पूर्व गृह सचिव भी शामिल थे. उन्होंने सम्मान पाकर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह हिंदी भाषा के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ समेत विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment