Kolkata : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आज सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीवन कृष्ण साहा सहित उनके कुछ रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड की.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal | Enforcement Directorate arrests TMC MLA Jiban Krishna Saha in connection with SSC (Asst Teacher) Scam pic.twitter.com/vvri129RKy
— ANI (@ANI) August 25, 2025
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों-कर्मचारियों की भर्ती में कथित गड़बड़ियों की जांच को लेकर छापा मारा गया. खबर है कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की गयी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार रेड पड़ने पर विधायक दीवार कूदकर भागने की कोशिश कर रहे छे. इस दौरान ईडी की टीम ने उन्हें दौड़ाकर खेत से पकड़ लिया. इससे पूर्व सीबीआई द्वारा विधायक साहा को 2023 में इसी घोटाले से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में वे रिहा हो गये थे.
दरअसल ईडी का धन शोधन मामला सीबीआई द्वारा दर्ज एक FIR से जुड़ा हुआ है. कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के सहायक शिक्षकों, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं की जांच करने के निर्देश के बाद FIR दर्ज की गयी थी.
थोड़ा पीछे जायें, तो इसी केस में ईडी पूर्व में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी, टीएमसी विधायक और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी पार्टी से निलंबित कर दिये गये थे. अहम बात यह है कि ईडी ने अब तक चार आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment