Begusarai : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव स्थित जोगिया डीह (SH-55) के पास शनिवार सुबह एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बहियार में फेंक दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत माहोल है .मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्रक वार्ड-12 निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र आशुतोष कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वह रेपो गाड़ियों की एजेंसी चलाता था और परिवार का इकलौता बेटा था.
सुबह ग्रामीणों ने देखा खून से लथपथ शव
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, वे सुबह खेत में घास काटने जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खून से सना शव देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी.ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता शाम के बाद सुनसान हो जाता है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या देर रात में की गई होगी.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.सदर डीएसपी-1 आनंद कुमार पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सुरागों के आधार पर जांच कर रही है.
जमीन विवाद और आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच
परिजनों के मुताबिक, आशुतोष शुक्रवार शाम 7 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. उन्होंने बताया कि उसका अपने पड़ोसी के साथ पिछले 18 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हाल ही में तीन धुर जमीन को लेकर फैसला हुआ था, जिससे विवाद और गहरा गया.इसके अलावा, आशुतोष पर पहले फायरिंग का आरोप भी था और वह करीब एक माह पहले ही जेल से छूटकर आया था.पुलिस इस बिंदु की भी गंभीरता से जांच कर रही है कि कहीं हत्या की वजह पुरानी रंजिश या जमीन विवाद तो नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment