Search

पटना में PDS डीलरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सहरसा में कैंडल मार्च

Saharsa : पटना में अपनी लंबित मांगों को लेकर पदयात्रा कर रहे जनवितरण विक्रेताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में सहरसा में विक्रेताओं ने कैंडल मार्च निकाला. यह विरोध प्रदर्शन ‘अब अन्याय नहीं सहेगा बिहार’ अभियान के तहत किया गया.

 

यह मार्च जिले के सभी जनवितरण विक्रेताओं द्वारा सुपर मार्केट से शुरू किया गया और शंकर चौक पर समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मांगें इस प्रकार है-

  • जन वितरण के गांधी कहे जाने वाले अंबिका यादव सहित दस गिरफ्तार विक्रेताओं की तत्काल रिहाई की मांग.
  • लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग.
  • जनवितरण विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग.
  • विक्रेताओं का कहना है कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp