- BCCI को एशिया कप से पहले ढ़ूंढना होगा नया स्पॉन्सर
Lagatar Desk : एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा झटका लगा है. फैंटेसी गेमिंग कंपनी Dream11 (ड्रीम 11) ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से हाथ पीछे खींच लिया है. कंपनी ने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक यानी स्पॉन्सर नहीं रह पायेगा.
ड्रीम 11 ने यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पारित किए जाने के बाद लिया है, जिसके तहत रियल मनी गेमिंग पर पाबंदी लगाई गई है. कंपनी ने हवाला दिया कि अगर वो भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सर करेगा तो इससे उसके राजस्व (इनकम) पर बुरा असर पड़ेगा.
STORY | Online Gaming Bill: BCCI likely to lose Dream 11 as Team India title sponsor
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2025
Fantasy sports giants Dream 11, which recently shut down its real money games after central government passed the 'Promotion and Regulation of Online Gaming Bill 2025' in both the Houses of… pic.twitter.com/MDzVQPagar
ड्रीम11 का BCCI से करार हुआ खत्म
जानकारी के अनुसार, ड्रीम 11 के प्रतिनिधि हाल ही में मुंबई में BCCI के मुख्यालय पहुंचे और बोर्ड के CEO हेमांग अमीन को इस फैसले की जानकारी दी. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि ड्रीम 11 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सर नहीं करेगी.
बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रही है. ऐसे में बोर्ड को जल्द से जल्द नए प्रायोजक ढूंढना होगा. उम्मीद है कि बीसीसीआई जल्द नया टेंडर जारी करेगा.
358 करोड़ की हुई थी डील
गौरतलब है कि ड्रीम11 और बीसीसीआई के बीच जुलाई 2023 में 358 करोड़ की डील हुई थी. इसके तहत कंपनी को भारतीय पुरुष, महिला, अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप का अधिकार मिला था. ड्रीम 11 ने उस समय Byju's की जगह ली थी.
हालांकि करार में एक एग्जिट क्लॉज था, जिसमें साफ उल्लेख था कि यदि भारत सरकार की नीतियों से कंपनी के मूल बिजनेस मॉडल पर असर पड़ता है, तो वह बिना किसी पेनल्टी के कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर सकती है. इस स्थिति में ड्रीम 11 पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
Dream11 का खेल जगत में निवेश
ड्रीम11 ने क्रिकेट के अलावा भी कई खेलों में बड़े निवेश किए हैं. साल 2020 में ड्रीम 11 IPL ट्रॉफी स्पॉन्सर भी था. कंपनी ने आईपीएल में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों को ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
इसके अलावा वह CPL का फैंटेसी पार्टनर भी रहा है. कंपनी 2018 में ICC के साथ भी साझेदारी कर चुका है. BBL, सुपर स्मैश जैसी विदेशी लीग्स को भी ड्रीम 11 स्पॉन्सर्स कर चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment