Hazaribagh : चौपारण-चतरा रोड पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई. इस घटना के बाद, सोमवार सुबह गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोनों शवों के साथ जीटी रोड को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.
चौपारण के परसावां निवासी मोहम्मद जमाल (52) अपने बेटे मोहम्मद नौशाद (25) और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर चौपारण की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान वे एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए.
दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. अस्पताल में, डॉक्टरों ने जमाल को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, नौशाद और तीसरे व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, रास्ते में नौशाद ने भी दम तोड़ दिया. तीसरे घायल व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद पुलिस ने ट्रेलर और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया था. हालांकि, सोमवार सुबह यह अफवाह फैल गई कि जब्त किए गए ट्रेलर का डाला बदल दिया गया है और बाइक गायब है. इस खबर ने लोगों के आक्रोश को और बढ़ा दिया.
परिजनों और सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने दोनों शवों को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया. इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया.
Leave a Comment