Lagatar desk : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. कपल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया.परिणीति ने अपनी पोस्ट में एक वीडियो और एक फोटो शेयर की है.
फोटो में एक केक नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है 1+1=3 और उसमें नन्हें-नन्हें पैरों के निशान बने हैं. वहीं वीडियो में परिणीति, राघव चड्ढा का हाथ थामे चलते हुए दिखाई दे रही हैं.कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा -हमारा छोटा सा ब्रह्मांड रास्ते में है.शुक्रिया, हमें अपार आशीर्वाद मिला है.इसके साथ उन्होंने नजर न लगने के लिए इमोजी भी लगाया है.
बधाइयों की लगी बाढ़
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. फैंस और बॉलीवुड सितारों ने कपल को इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी हैं. प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर सहित कई सेलेब्स ने कमेंट कर अपनी खुशी जताई.
पहले से थी चर्चा
बीते कुछ हफ्तों से परिणीति की आउटफिट चॉइस और पब्लिक अपीयरेंस को लेकर उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा ने राघव से मज़ाक में गुड न्यूज को लेकर सवाल किया था, जिस पर राघव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया था -जल्दी देंगे, गुड न्यूज देंगे . अब कपल ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है.
सितंबर 2023 में हुई थी शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 23 सितंबर 2023 को राजस्थान के उदयपुर में बेहद शाही अंदाज़ में शादी की थी. उनकी शादी उस वक्त सोशल मीडिया और मीडिया की सुर्खियों में छाई रही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment