Search

स्वास्थ्य विभाग में होंगी 10 हजार नई भर्तियां : इरफान

Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद झारखंड के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात दी जाएगी. राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. 10 हजार से अधिक नई भर्तियां की जाएंगी. इनमें एएनएम, जीएनएम, ओटी स्टाफ, रिसेप्शनिस्ट, टेक्निकल और नॉन टेक्निकल स्टाफ के साथ मेडिकल हॉस्पिटल मैनेजर शामिल होंगे.


ये हैं प्रमुख कदम 

 

राज्य में 1258 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके.

ग्रामीण इलाकों में 200 नए हेल्थ कॉटेज स्थापित किए जाएंगे.

सभी अस्पतालों को एआई और रोबोटिक टेक्नोलॉजी से हाईटेक बनाया जाएगा.

सभी जिलों में उच्च स्तरीय पैथोलॉजिकल लैब की स्थापना होगी.

सदर अस्पताल में जल्द ही रिहैब सेंटर की स्थापना की जाएगी.

मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि इन कदमों से झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आएगा और राज्य के लोगों को बेहतर व आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp