Ranchi : जिला में रंगदारी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड का गठन किया गया है. सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में इस टीम का गठन किया गया है. जिनमें डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद, अरगोड़ा थाना प्रभारी बृज कुमार, सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार, रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महता के साथ- साथ एसएसपी क्यूआरटी और टेक्निकल सेल के अफसरों और जवानों को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें –अधिवक्ता मनोज झा हत्या केसः आरोपी अफसर उर्फ लंगड़ा और शोभराज को बेल देने से तीसरी बार HC का इनकार
अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी टीम
हाल के दिनों में अलग-अलग गिरोह के अपराधियों ने कॉल और मैसेज करके बड़े अपराधी और सक्रिय उग्रवादी के नाम पर जमीन कारोबारी, कोयला कारोबारी व अन्य से रंगदारी मांग रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमले तक किए जा रहे हैं. ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड की टीम गिरफ्तार करेगी.
इसे भी पढ़ें – रांचीः स्कूल वैन चालक ने किया 10वीं की छात्रा को अगवा, कोलकाता से बरामद, दो गिरफ्तार
Leave a Reply