Search

नए साल में खूब छलकेगा जाम, तब कहेंगे हैप्पी न्यू ईयर

Ranchi: नए साल में खूब जाम पर जाम छलकेगा. जाम छलकने के बाद लोग हैप्पी न्यू ईयर भी कहेंगे. शराब से जुड़े कारोबारियों के अनुसार, इस बार झारखंड में 55 से 60 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री होगी. पिछले साल 31 दिसंबर से एक जनवरी तक 45 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई थी. बताते चलें कि वर्ष 2023 में शराब से 2300 करोड़ का राजस्व मिला था. इस बार 2700 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसे भी पढ़ें -ICC">https://lagatar.in/icc-took-action-against-virat-kohli-fined-him-20-percent-of-his-match-fee/">ICC

ने विराट कोहली पर लिया एक्शन, लगाया मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना

हर ब्रांड का शराब है उपलब्ध

खास बात यह है कि झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन ने हर ब्रांड की शराब का स्टॉक कर लिया है. कॉरपोरेशन के जीएम रजनीश कुमार के अनुसार, आम दिनों की तुलना में नए साल के मौके पर शराब की बिक्री बढ़ जाती है. हर ब्रांड की शराब को स्टॉक कर लिया गया है.

राजधानी में भी 10 करोड़ से अधिक के कारोबार भी संभावना

नए साल में राजधानी रांची में 10 करोड़ से अधिक के शराब के कारोबार की संभावना है. राजधानी के दुकानों में अभी से भी शराब की खरीदारी शुरू हो गई है. पिछले साल राजधानी रांची में सात करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ था. इस बार 10 करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchis-36-roof-top-restaurants-are-without-maps-corporation-sought-answers/">रांची

के 36 रूफ टॉप रेस्टोरेंट बिना नक्शे के, निगम ने मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp