alt="" width="201" height="300" /> Jamshedpur : जमशेदपुर में अगले 24 घंटे में तापमान में तेजी से गिरावट होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में रात के तापमान में 3-4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट होगी. जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी होगी. ठंड बढ़ाने में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का भी योगदान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20-21 दिसंबर से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी.इस कारण रात में ठंड बढ़ेगी व सुबह कुहासे के साथ कनकनी रहेगी. हालांकि धूप खिलने के साथ ही कोहरा अथवा धुंध छंट जाएगी. यह स्थिति अगले 24 दिसंबर तक रहेगी.
शनिवार को अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेंटीग्रेड
जमशेदपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेंटीग्रेड था. लेकिन अगले 24 घंटे में 3-4 डिग्री की गिरावट होने से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे नीचे रहने की उम्मीद है. पड़ोसी जिले सरायकेला-खरसावां में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा. ठंड बढ़ने के साथ ही बीमार लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. खासकर हार्ट के मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत है.मानगो में दूसरे दिन भी हुआ फुटपाथ पर सोने वालों का रेस्क्यू
ठंड को देखते हुए मानगो नगर निगम प्रशासन ने फुटपाथ पर सोने वालों का रेस्क्यू निरंतर जारी रखा है. शनिवार को भी निकाय क्षेत्र में फुटपाथ पर रात गुजारने वालों का रेस्क्यू किया गया. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि फुटपाथ पर सोने वालों को आश्रय गृह भेजा जा रहा है.मानगो नगर निगम क्षेत्र में सात जगह पर जलाए गए अलाव
ठंड के मद्देनजर मानगो नगर निगम क्षेत्र में सात जगहों पर अलाव जलाए गए हैं. इसी तरह जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से भी फुटपाथ पर सोने वालों से आश्रय गृह में जाने की अपील की जा रही है. अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि उड़नदस्ता टीम के सदस्य जगह-जगह घूम कर लोगों सेआश्रय गृह में जाने की अपील कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment