Search

राजभवन से जनमुद्दों को लेकर प्रदेश में होगा आंदोलन : बीपी मेहता

Hazaribagh: महेंद्र पाठक को पार्टी के राज्य सचिव की कमान सौंपने के साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हजारीबाग में रविवार को संपन्न हो गया. तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्य भर से पार्टी के 300 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. 23 और 24 सितंबर के सम्मेलन के बाद 25 सितंबर को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नियुक्त किया गया. महेंद्र पाठक को राज्य सचिव की कमान सौंपी गई, वहीं शेष 45 अन्य नए प्रतिनिधियों को चुना गया, जिससे राज्य में संगठन मजबूत हो और आगामी विधानसभा के साथ लोकसभा में मजबूती के साथ पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ सके.
पूर्व राज्य सचिव हजारीबाग सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि युवा शक्ति को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना शीर्ष नेतृत्व चुना है. राज्य सचिव महेंद्र पाठक को चुना गया और उनके साथ 45 अन्य युवा शक्तियों को भी उनकी टीम में शामिल किया गया है, जिससे राज्य में होने वाले आगामी आंदोलन में युवा शक्ति बढ़-चढ़कर भाग लें. पूर्व सांसद ने कहा कि अक्तूबर और नवंबर में जन कार्यों के मुद्दों को लेकर रांची के राजभवन में आंदोलन किया जाएगा. अक्तूबर में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन होगा, जबकि क्रांति दिवस के अवसर पर सात नवंबर से रांची के राजभवन से जन आंदोलन का आगाज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-chandigarh-airport-will-be-named-shaheed-bhagat-singh/">मोदी

के मन की बात : चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह होगा, अफ्रीका से लाये गये चीतों पर भी बोले
नवनियुक्त राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में युवा नेतृत्व हैं, राज का कमान संभालेंगे और युवा शक्ति के बल पर ही चुनाव लड़ा जाएगा. संगठन को मजबूती देने के लिए युवा हर क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं और पूर्व के अनुभवी प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उनके अनुभव का युवा नेतृत्व लाभ लेने का कार्य करेंगे. मौके पर रविंद्र कुमार, निजाम अंसारी, चांद खान, महेंद्र पाठक, मजीद अंसारी और सुदेसी पासवान सहित अन्य सीपीआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– मोदी">https://lagatar.in/modi-government-removed-shashi-tharoor-from-the-post-of-chairman-of-parliamentary-committee/">मोदी

सरकार ने शशि थरूर को संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटाया, अधीर रंजन के साथ भाजपा सांसद ने कहा, बहाल करें…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp