Dhanbad : धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान होगा. इसको लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद और कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा में ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. इसे देखते हुए चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को धनबाद शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ऐसा दोंनो सेंटरों से ईवीएम को मतदान केंद्रों तक भेजने के लिए किया गया है. यह व्यवस्था मंगलवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी.
पॉलिटेक्निक मोड़ से बिनोद बिहारी महतो चौक तक नो इंट्री
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी रुटचार्ट के अनुसार पॉलिटेक्निक मोड़ से बिनोद बिहारी महतो चौक तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. पॉलिटेकनिक मोड़ से बिनोद बिहारी महतो चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक, सिटी सेंटर से मेमको मोड़, कुर्मीडीह चौक होते हुए जायेंगे.
विनोद बिहारी महतो चौक से पॉलिटेक्निक मोड़ की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन कुर्मीडीह चौक, मेमको मोड़, सिटी सेंटर होते हुए जायेंगे.
बिनोद बिहारी महतो चौक से जिला स्कूल मोड़ के बीच घर/प्रतिष्ठान वाले लोग बिनोद बिहारी महतो चौक होकर जायेंगे.
पांडरपाला से राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद की तरफ आने वाले रास्ते में नो एंट्री रहेगी. मेमको मोड़ से निरंकारी चौक जाने वाले रास्ते में भी नो एंट्री होगी. जिनका घर या प्रतिष्ठान मेमको मोड़ से निरंकारी चौक के बीच है, वे उचित पहचान व जांच के बाद ही अपने घर या प्रतिष्ठान जा सकेंगे. यहां नो इंट्री चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाले छोटे-बड़े वाहनों पर लागू नहीं होगा.
बसों के लिए यह है रूट
शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन अस्थायी बस स्टैंड बिनोद बिहारी चौक व शक्ति चौक से होगा.
धनबाद-बोकारो-रांची मार्ग पर चलने वाली बसें करकेंद मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़, पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, बिनोद बिहारी चौक होकर चलेंगी.
सिंदरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली बसें इंदिरा चौक झरिया, कतरास मोड़, केंदुआ-करकेंद मोड़, करकेंद मोड़, बिनोद बिहारी चौक धनबा तक चलेंगी.
तोपचांची होते हुए धनबाद आने वाली बसें किसान चौक, निरंकारी चौक, कुर्मीडीह चौक होकर बिनोद बिहारी चौक पहुंचेंगी.
गोविंदपुर होते हुए धनबाद आने वाली यात्री बसें धनबाद मोड़ (गोविंदपुर), गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, कुर्मीडीह चौक होते हुए बिनोद बिहारी महतो चौक जाएंगी.
यह भी पढ़ें :
Leave a Reply