Search

झारखंड में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम होगा कूल-कूल

Ranchi: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. एक बार फिर से झमाझम बारिश, तेज हवा के साथ हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. मौसम कूल-कूल होने की संभावना जताई गई है. हालांकि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. क्या है मौसम विभाग का फोरकास्ट 26 अप्रैलः राज्य के दक्षिणी एवं उत्तरी-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर गर्म और उमस भरा दिन की स्थिति बन सकती है. राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात की संभावना है. 27 अप्रैलः राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्मों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है. राज्य के दक्षिणी, मान एवं उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात की संभावना है. 28 अप्रैलः राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपत की संभावना है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपत की संभावना है. 29 अप्रैलः राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और हवाओं का झोंक (अधिकतम गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ वज्रपात की संभावना है. अलर्ट और प्रभावित क्षेत्र मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है. मौसम के बदले मिजाज का असर उत्तर पूर्वी और दक्षिण भागों में दिखेगा, जिनमें देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में दिख सकता है. वहीं पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस गुमला में रिकॉर्ड किया गया. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल

गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp