Search

झारखंड के कई जिलों में कल सुबह तक रुक-रुक कर होगी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना

Ranchi : सावन का महीना आते ही झारखंड में झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. हालांकि पहले की तुलना में इस बार मॉनसून थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. हालांकि हर दिन की तरह आज भी हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी रांची समेत देवघर, दुमका, गुमला, सिमडेगा जिले के कुछ हिस्सों में आज (24 जुलाई) से  लेकर सोमवार की सुबह तक रुक-रुक कर बारिश होगी. साथ ही मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना जतायी है. (पढ़ें, पार्थ">https://lagatar.in/time-bound-probe-should-be-in-ed-case-against-partha-chatterjee-tmc-will-not-interfere-kunal-ghosh/">पार्थ

चटर्जी के खिलाफ ईडी मामले की समयबद्ध जांच हो, TMC हस्तक्षेप नहीं करेगी : कुणाल घोष)

मौसम विभाग ने सतर्क और सावधान रहने का किया आग्रह

मौसम विभाग ने इसको देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहे. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहे. बिजली के खंभों से दूर रहे. किसान अपने खेतों में ना जाये और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें : राउरकेला">https://lagatar.in/jai-prakash-hospital-of-rourkela-took-the-dead-body-of-the-youth-of-kiriburu-hostage-for-85-thousand/">राउरकेला

के जय प्रकाश अस्पताल ने 85 हजार के लिये किरीबुरु के युवक के शव को बंधक बनाया

तीन से चार दिनों तक बारिश के साथ-साथ चलेंगी ठंडी हवाएं

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि दो सिनॉप्टिक फीचर के कारण झारखंड में आने वाले तीन से चार दिनों तक झारखंड के कई हिस्सों में अच्छी बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलेगी. पहला साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जो झारखंड और उसके आस-पास के क्षेत्रों में फैला हुआ है. दूसरा मॉनसून ट्रफ है. यह ट्रफ झारखंड के जमशेदपुर जिले से होते हुए गुजर रहा है. इन दोनों सिस्टम का असर झारखंड में देखने को मिलेगा. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-high-court-referring-to-karna-of-mahabharata-said-the-child-of-an-unmarried-mother-is-also-a-citizen-of-the-country/">केरल

हाईकोर्ट ने महाभारत के कर्ण का जिक्र कर कहा, अविवाहित मां का बच्चा भी देश का नागरिक….

बोरियो (साहिबगंज) में सबसे अधिक हुई वर्षा

बता दें कि राजधानी रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बोरियो (साहिबगंज) में सबसे अधिक 27.2 mm वर्षा दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, गोड्डा में सबसे उच्चतम तापमान 38.0°C (KVK) और रांची में सबसे न्यूनतम तापमान 23.0°C (MC) दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/khuti-ne-person-died-due-to-lightning-accident-happened-while-working-on-the-farm/">खूंटी

: बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, खेत पर काम करने के दौरान हुआ हादसा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp