Search

रातू रोड पर अब नहीं लगेगा जाम, जल्द दौड़ेंगी सरपट गाड़ियां

Ranchi : रांचीवासियों के लिए राहत की बड़ी खबर है. लंबे इंतजार के बाद रातू रोड कॉरिडोर का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. कुल निर्माण कार्य का 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है, जबकि शेष 10 प्रतिशत कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियरों ने बताया कि यह कॉरिडोर 29 मई तक सरकार को हैंडओवर किया जा सकता है. वर्तमान में ज्वाइंट स्पेशन (दो छतों को जोड़ने वाला पाइप) का काम चल रहा है, जिसे पूरा होने में लगभग एक महीने का समय लग सकता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/ratu-road1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हरमू रोड से कचहरी तक फिनिशिंग कार्य तेजी से चल रहा है. पिस्कामोड़ और नागा बाबा खटाल के पास बनाए जा रहे रैम्प पर अलकतरा बिछाने का कार्य शुरू हो गया है. फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे 400 से अधिक एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं. आईटीआई रोड की ओर से रैम्प का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. करीब 4.1 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर 105 पिलरों पर खड़ा किया गया है. दोनों ओर डिवाइडर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है, जिन पर काले और सफेद रंग से पेंट किया जा रहा है. इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में 300 मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं. फिलहाल राजभवन के सामने 200 मीटर क्षेत्र में बुलेटप्रूफ शीशे लगाए जा रहे हैं. फ्लाईओवर बनने से मिलेंगे ये फायदे • लगभग एक लाख लोगों को जाम से राहत मिलेगी. • 7000 से अधिक ऑटो को निर्बाध परिचालन का लाभ मिलेगा. • 500 ई-रिक्शा के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध होगा. • 20 से 25 सिटी राइड बसें बिना रुकावट तेज़ी से चल सकेंगी. • फोर-लेन वाहनों को पंडरा की ओर से एक साथ आने-जाने की सुविधा मिलेगी, वहीं सिंगल वाहन ईटकी रोड की ओर सुगमता से जा सकेंगे. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/rahul-told-congress-workers-the-way-to-defeat-bjp-rss-passes-through-gujarat/">कांग्रेस

कार्यकर्ताओं से बोले राहुल, भाजपा-आरएसएस को हराने का रास्ता गुजरात से होकर गुजरता है
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp