Search

शवदाह गृह में नहीं होगी लकड़ियों की किल्लत, वन विभाग मुफ्त में करायेगा उपलब्ध

Ranchi :   झारखंड स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने राज्य के विभिन्न जिलों में शवदाह के लिए निशुल्क जलावन लकड़ी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. यह सुविधा रांची सहित कई जिलों में शुरू कर दी गयी है.
निशुल्क लकड़ी प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा - जरूरतमंदों को संबंधित सांसद, विधायक या मुखिया की अनुशंसा की आवश्यकता होगी. - लकड़ी की उपलब्धता संबंधित वनागारों में होगी.
 
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क - वन निगम मुख्यालय के उप निदेशक (विपणन) : 8986653797 - वन निगम मुख्यालय के उप निदेशक (मुख्यालय) : 9431402051 - प्रसुन कुमार (एफपीआई रांची) : 9153989366 - टोल फ्री नंबर : 18008891131

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp