Jamshedpur : जमशेदपुर के मोहरदा जलापूर्ति केंद्र से 27 दिसंबर को पूरे दिन के लिए पानी की सप्लाई बंद रहेगी. टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने बताया कि मोहरदा जलापूर्ति में सुविधा को बेहतर करने के उद्देश्य से मरम्मत कार्य किया जाना है। इसके लिए 27 दिसंबर को एक दिन का प्लांट शटडाउन लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें: साकची">https://lagatar.in/sakchi-the-young-man-who-ran-away-by-snatching-the-mobile-was-caught-and-beaten-up-by-the-girl/">साकची
: मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को युवती ने पकड़ कर पीटा शटडाउन लेने के कारण बिरसानगर,बारीडीह, बागुननगर , बागुनहातू और आस पास के क्षेत्र में 27 दिसंबर को सुबह से पानी की सप्लाई बंद रहेगी. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर मोहरदा जलापूर्ति संचालित करती है. कंपनी ने कहा है कि 28 दिसंबर से पानी कि आपूर्ति समान्य हो जाएगी. इसलिए 26 दिसंबर को लोग पानी को जमा कर लें. पानी अनमोल है इसका बचत करें. कंपनी द्वारा क्षेत्र के लोगों से इस दौरान सहयोग करने की अपील की गई है. [wpse_comments_template]
27 दिसंबर को मोहरदा जलापूर्ति केंद्र से नहीं होगी पानी की सप्लाई

Leave a Comment