Search

देवघर श्रावणी मेले में सुरक्षा समेत बिजली की रहेगी समुचित व्यवस्था

इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में हुआ विचार-विमर्श

Deoghar : देवघर राजकीय श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा, बिजली व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. इसके लिए झारखंड और बिहार स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुधवार को देवघर सर्किट हाउस में हुई. बैठक की शुरुआत देवघर डीसी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से की. श्रावणी मेले की सुरक्षित और शुगम संपन्न करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की. बताया कि रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है. ऐसे में कतारबद्ध सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता पूर्वक जलार्पण करने के लिए विभिन्न जगहों को चिन्हित करते हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं के ठहरने और उनकी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए टेंट सिटी होल्डिंग पॉइंट्स का निर्माण कराया गया है जहां उनके विश्राम के साथ-साथ शौचालय स्नानागार पीने की पानी,स्वास्थ्य केंद्र ,साफ सफाई आदि की व्यवस्था समुचित की गई है.

संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया मार्ग में पड़ने वाले सभी जिलों का प्रशासन आपसी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. भागलपुर प्रमंडल की आयुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सूचनाओं के आदान-प्रदान, भीड़ नियंत्रण के लिए भागलपुर, बांका और मुंगेर के साथ आपसी समन्वय कर काम किया जाए. बैठक में दोनों राज्यों के संबंधित जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp