Search

झारखंड में 20 दिसंबर को होगी बारिश, 21 से फिर बढ़ेगी कनकनी

Ranchi: झारखंड में ठंड का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन अब इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 18 और 19 दिसंबर को मौसम थोड़ा शुष्क रहेगा. साथ ही ठंडी हवाओं से झारखंडवासियों को राहत मिलेगी. जिससे कंपकंपी ज्यादा नहीं होगी. इसी बीच 20 दिसंबर से झारखंड के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. 20 दिसंबर को कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसे भी पढ़ें -मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-in-a-press-conference-pm-modi-should-immediately-sack-amit-shah-for-insulting-baba-saheb/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बाबा साहब के अपमान पर पीएम मोदी अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें…

20 को बारिश 21 से फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम केंद्र रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 18 और 19 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा. जिससे शीतलहर से लोगों के थोड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं के झोंके से राहत मिली है. जिससे न्युतम पारा बढ़ेगा और ठंड से कुछ राहत मिलेगी. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि 20 और 21 दिसंबर को झारखंड में बारिश की संभावना है. झारखंड के दक्षिणी और मध्य इलाकों में हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. जिससे इन दिनों तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 दिसंबर से फिर से ठंड बढ़ेगी, वहीं कई इलाकों में कोहरे छाए रहेंगे. वहीं 22 दिसंबर को 22 को ओडिशा से सटे कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है. जिससे कोल्हान के जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में बारिश होगी.

कैसा रहा 24 घंटों का तापमान

बीते 24 घंटों में झारखंड में कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा. सबसे अधिक ठंड राजधानी के कांके इलाके में पड़ी. मंगलवार को यहां का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि राज्य के चाईबासा जिले का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://lagatar.in/hemant-sorens-tweet-the-demand-of-rs-1-36-lakh-crore-is-not-just-air-babulal-ji/">हेमंत

सोरेन का ट्वीट- 1.36 लाख करोड़ की मांग हवा-हवाई नहीं है बाबूलाल जी
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp