LagatarDesk : देश के विभिन्न हिस्सों खासकर उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 5 मई तक दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर में पांच मई के आसपास लो-प्रेसर वाला क्षेत्र बनेगा. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश, राजस्थाम समेत अन्य राज्यों में में तेज बारिश और आंधी आने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में गरज और हल्की बारिश होने के असार
नॉर्थईस्ट इलाकों में भी पांच मई तक बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बरसात का अनुमान लगाया गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले दो दिनों में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़े : World Asthma Day : इन घरेलू उपायों से अस्थमा होगा कंट्रोल, अटैक का खतरा भी होगा कम
तापमान में तीन से चार डिग्री आयेगी गिरावट
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आयेगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में तीन दिनों तक हल्की बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि अब भी कई जगह पर तापमान काफी अधिक है. बीते दिन की बात करें तो हरियाणा के नरनौल में मैक्सिमम टेंप्रेचर 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में 43.8 डिग्री, रोहतक में 42.6 डिग्री, फतेहाबाद में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
झारखंड में भी बदला मौसम का मिजाज
बता दें कि झारखंड में पिछले 14 घंटे में मौसम का मिजाम बदला है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है. जिसकी वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्यिसस तक गिरावट दर्ज की गयी है. रांची का तापमान भी 3 डिग्री कम हुआ है. झारखंड में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग के बड़कागांव में 40.7 मिमी हुई. जबकि सबसे कम 2.5 मिमी खूंटी में हुई.
इसे भी पढ़े : 2013 और 2019 के हेमंत का फर्क