Search

2021 में दुनिया को अलविदा कह गये ये 7 बड़े सितारे

LagatarDesk : बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए 2021 काफी दुखद रहा. 2021 यानी 8 महीनों में फिल्म जगत के कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसमें अभिनेता दिलीप कुमार से लेकर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि 2020 में फिल्म जगत के लिए काफी खराब रहा था. कोरोना महामारी के दौरान भी हमनें कई सितारों को खो दिया.

बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला ने कह दिया अलविदा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/Capture_sid_5-600x400.jpg"

alt="बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला ने कह दिया अलविदा" width="600" height="400" /> बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने  2 सितंबर में दुनिया को अलविदा कह दिया. हार्ट अटैक आने से एक्टर का निधन हो गया. मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ने उन्हें मृत घोषित किया था. सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की. उन्होंने 2004 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना में नजर आये थे. लेकिन सबसे ज्यादा फेमस वो बालिका वधू सीरियल से हुए थे. 2014 में ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आयी थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

 `ट्रेजडी किंग`के जाने से विरान हो गया बॉलीवुड गलियारा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/download-81-600x449.jpg"

alt="" width="600" height="449" /> बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका तब लगा, जब `ट्रेजडी किंग` के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार दुनिया को छोड़ कर चले गये. बीते 7 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था. उन्होंने साल 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं.

बालिका वधू’ की ‘दादी सा’ का भी हार्ट अटैक से निधन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/2021_7largeimg16_Jul_2021_134534380-600x342.jpg"

alt="" width="600" height="342" /> बालिका वधू’ की ‘दादी सा’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री सुरेखा सिकरी का दिल का दौरा पड़ने से 16 जुलाई को निधन हुआ था. 75 साल की उम्र में अभिनेत्री सुरेखा सिकरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रेखा सिकरी ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया. 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से सुरेखा ने एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. ये फिल्में तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) थीं.

`राम तेरी गंगा मैली` से फेमस हुए थे राजीव कपूर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/ra-1-600x600.jpg"

alt="" width="600" height="600" /> बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता राजीव कपूर ने भी बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. 9 फरवरी 2021 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. आशुतोष गोवारिकर की `तुलसीदास जूनियर` राजीव कपूर की आखिरी फिल्म थी. फिल्म रिलीज होने से पहले ही वे दुनिया को छोड़ कर चले गये. राजीव कपूर ने फिल्म `एक जान हैं हम` से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बॉलीवुड में असली पहचान उन्हें फिल्म `राम तेरी गंगा मैली` से मिली थी.

बॉलीवुड को छोड़ गये फिल्ममेकर राज कौशल 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/raj-sixteen_nine_0-948x533.jpg"

alt="" width="948" height="533" /> बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. राज कौशल पेशे से प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे. राज ने अपना करियर बतौर कॉपीराइटर अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा. राज कौशल ने ‘एंथनी कौन है’, ‘शादी का लड्डू’ , ‘प्यार में कभी कभी’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. राज ने कई एड फिल्में बनाई थीं.

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का भी हुआ देहांत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/download-82-600x369.jpg"

alt="" width="600" height="369" /> बॉलीवुड से एक और बुरी खबर तब आयी, जब 4 अप्रैल को दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का देहांत हो गया. अपने करियर में शशिकाल ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्म डाकू, रास्ता, कभी खुशी कभी गम और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में नजर आयी. शशिकला को हिंदी फिल्मों में अहम योगदान के लिए 2007 में पद्म श्री और 2009 में लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था.

भजन गाकर लोगों के दिलों में नरेंद्र चंचल ने किया राज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/download-83-600x762.jpg"

alt="" width="600" height="762" /> अपने भजन से नरेंद्र चंचल ने दूनिया में एक अलग पहचान बनायी थी. दिग्गज गायक नरेंद्र चंचल का निधन 22 जनवरी को हुआ था. उन्होंने `अवतार` फिल्म में `चलो बुलावा आया है` और `बॉबी` में `बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो` गाना गाया था. जिसे आज भी लोग याद करते हैं. फिल्म बॉबी के लिए नरेंद्र चंचल को बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड भी मिला था.

प्रतिज्ञा के ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ का  हुआ निधन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/download-84-600x449.jpg"

alt="" width="600" height="449" /> टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अनुपम श्याम यानी ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ का भी 9 अगस्त को  निधन हो गया था. मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मौत हुई थी. टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वे घर-घर में फेमस हुए थे. अनुपम श्याम ने टीवी सीरियल के अलावा ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘बैंडिट क्वीन’ , ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के अलावा उन्होंने ‘रिश्ते’, ‘डोली अरमानों की’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘हम ने ले ली शपथ’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp