पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ एक्शन की तैयारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस)
कमर्शियल सिलेंडर 25 रुपये हुआ महंगा
alt="सिलेंडर" width="600" height="400" /> गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है. ऐसे में नये साल की शुरुआत में ही कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये. 1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया. जिसके बाद दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये हो गयी. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
GST के E-Invoicing सिस्टम में बदलाव
alt="" width="700" height="400" /> जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग या इलेक्ट्रॉनिक बिल के नियम 1 जनवरी 2023 यानी आज से बदल गये. सरकार ने ई-इन्वॉयसिंग के लिए 20 करोड़ की सीमा को घटाकर पांच करोड़ कर दिया है. इस नियम के लागू होने से उन कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक बिल जेनरेट करना जरूरी होगा जिनका बिजनेस सालाना पांच करोड़ से अधिक का है.
बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में बदलाव
alt="" width="1200" height="675" /> आरबीआई की ओर से जारी नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक, एक जनवरी 2023 से बैंक लॉकर से जुड़े नियमों भी बदल गये. नये नियमों के तहत बैंक लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए बैंक से ग्राहकों को नये लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा. इससे बैंक ग्राहकों के साथ मनमानी नहीं कर पायेंगे. इसके बाद बैंकों की जिम्मेदारी और बढ़ जायेगी. क्योंकि अगर लॉकर में रखे किसी ग्राहक के सामान को किसी कारणवश कोई नुकसान पहुंचता है, तो यह बैंक की जिम्मेदारी होगी.
नये साल में गाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा जेब करनी पड़ेगी ढीली
alt="" width="1200" height="900" /> आज से लोगों को गाड़ी खरीदना महंगा हो गया. मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर 1 जनवरी 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी. ऐसे में जो लोग नये साल पर गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. टाटा ने अपनी कमर्शियल गाड़ियों की कीमत 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया है.
क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड पाइंट्स के रूल्स होंगे चेंज
alt="" width="850" height="478" /> प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है, जो 1 जनवरी 2023 यानी आज से लागू हो गया. अगर आप इस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर ये बदलाव आपके लिए जानना जरूरी है. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर मिलने वाले रिवॉर्ड पाइंट्स और और फी स्ट्रक्चर के रूल्स चेंज हो गये हैं. साथ ही एसबीआई ने अपने SimplyCLICK कार्डहोल्डर्स के लिए भी कुछ नियम बदले हैं. जो आज से लागू हो गया.
फोन कंपनियों के लिए आया नया रूल
alt="" width="640" height="360" /> इन बदलावों के अलावा आज से फोन निर्माता कंपनियों और इसका आयात-निर्यात करने वाली फर्मों के लिए भी नया रूल आ गया. इसके तहत कंपनियों को हर फोन के आईएमईआई (IMEI) नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. दूरसंचार विभाग ने IMEI से छेड़छाड़ होने के मामलों पर लगाम लगाने के लिए ये तैयारी की है. जो फोन विदेशी यात्रियों के साथ भारत आये हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment