Lagatardesk : सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जिसे रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान जज करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं 12 कंटेस्टेंट के साथ शुरु हुआ था, जिसके बाद हर हफ्ते इविक्शन के बाद अब शो का फिनाले आने वाला है.
जिसमें तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. हालांकि इसी बीच सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है की शो को इसका विनर मिल गया है.
View this post on Instagram
“>
निक्की तंबोली हो रही सोशल मीडिया पर ट्रैंड
दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा की निक्की तंबोली सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की विनर बनने वाली हैं. शो में निक्की तंबोली एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उबरी हैं.वही शो में निक्की तंबोली हर बार जजों को अपने कुकिंग स्किल से चौंका देती हैं. निक्की तंबोली ने साबित कर दिया है कि खाना पकाने के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है. ये शो जीतने के लिए निक्की तंबोली जमकर पापड़ बेल रह हैं.
यही वजह है जो फिनाले से पहले ही निक्की तंबोली के फैंस ने उनको ही विनर बताना शुरू कर दिया है. अपने फैंस की वजह से निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर ट्रैंड हो रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि निक्की तंबोली इस शो की विनर बनेंगी या फिर नहीं ये तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा
इनके बीच चल रही काटे की टकर
बता दे की शो से अभी तक वाइल्डकार्ड आयशा झुल्का के अलावा अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर शो से एलिमिनेट हुए हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और ऊषा नाडकरनी के इविक्ट होने की बात कही जा रही है. वहीं दीपिका कक्कड़ हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स के कारण शो को अलविदा कह चुकी हैं. इसके चलते अब शो में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, राजिव अदातिया, निक्की तम्बोली, कविता सिंह और फैसल शेख नजर आ रहे हैं.