Search

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के सपोर्ट में उतरे ये कलाकार

Lagatardesk :  रणवीर इलाहाबादिया और  समय रैना के खिलाफ इस समय सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. इसी बीच कई कलाकार रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के सपोर्ट में आगे आए हैं.

इन कलाकारों ने किया समय और रणवीर का सपोर्ट

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में अपने दोस्त समय के लिए इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर  किया है. जिसमें उन्होंने लिखा -समय, आर्ट जो है वो स्प्रिंग की है, जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा, मेरा जी और मजबूती से वापस आएगा आप देखेंग.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-24.jpg">

class="size-full wp-image-1013527 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-24.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   इसके बाद इस मामले में उर्फी भी अपने दोस्त समय और रणवीर का सपोर्ट किया.उन्होंने भी अपने इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर कर लिखा - `आप कुछ लोगों को पसंद नहीं करते, आप उनके काम और वो जो कहते हैं. उसे पसंद नहीं करते लेकिन अब इसके लिए जेल भेजने की डिमांड करना सीरीयसली. मुझे नहीं पता, समय मेरे अच्छे दोस्त हैं, वो और बाकी के पैनल ने जो भी कहा वो बुरा था लेकिन इस बात के लिए उन्हें जेल भेजना ये कुछ ज्यादा हो जाएगा`.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-17.jpg">

class="size-full wp-image-1013530 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   मॉडल पूनम पांडे ने भी एक्स पर रणवीर इलाहाबादिया का सपोर्ट करते हुए लिखा, `बीयरबाइसेप्स के बारे में बहुत कुछ पढ़ा, बस करो यार, गलती हो गई उससे, बच्चे की जान लोगे माफ कर दो यार` "> तो वही टीवी एक्टर एली गोनी भी समय के सपोर्ट में उतरे हैं. समय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वे ये नेगेटिविटी अब नहीं संभाल पा रहे हैं. एली ने ट्वीट किया, `उन लोगों ने समय को सभी एपिसोड डिलीट करने के लिए फोर्स किया है. वो एक एपिसोड डिलीट करके भी काम चल जाता. इस शो को सफल बनाने के लिए उसने बहुत मेहनत की है. कुछ दिन पहले सब उसकी तारीफ कर रहे थे और अब सब उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं`. ">  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp