सलमान खान को दिल दे बैठी थी ऐश्वर्या
alt="" width="600" height="400" /> विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय अपने करियर की शुरुआत में ही बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को दिल दे बैठी थी. सिमी ग्रेवाल को इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. हालांकि यह अफेयर ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
क्रिकेटर युवराज के लिए धड़का था दीपिका का दिल
alt="क्रिकेटर युवराज के लिए धड़का था दीपिका का दिल" width="835" height="547" /> दीपिका पादुकोण ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो उनका दिल सबसे पहले युवराज सिंह के लिए धड़का था. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने कुछ दिनों तक एक-दूसरे को डेट भी किया. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गये.
अनुष्का का पहला प्यार थे रणवीर सिंह
alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनुष्का शर्मा का पहला प्यार रणवीर सिंह थे. लेकिन इसके रिश्ता जल्दा चला नहीं और दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली. जहां अनुष्का विराट कोहली को डेट करने लगी. वहीं रणवीर दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में आ गये.
बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर को बेबो ने किया था डेट
alt="" width="600" height="400" /> बेबो का पहला प्यार शाहिद कपूर थे. 2003 में दोनों ने फिल्म फिदा में एक साथ किया था. उसी दौरान दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. शाहिद और करीना का रिलेशनशिप कई सालों तक चला. लेकिन दोनों का ब्रेकअप काफी खतरनाक हुआ था.
आलिया और वरुण के अफेयर के थे आलिया
alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड के यंग जेनेरेशन की एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अपने करियर की शुरुआत में वरुण धवन को दिल दे बैठी थी. दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एक साथ काम किये थे. इसी समय से आलिया और वरुण धवन के अफेयर की चर्चा थी. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला. क्योंकि वरुण अपने बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ कमिटेड थे. फिलहाल आलिया रणबीर कपूर को डेट कर रही है. दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.
श्रद्धा और आदित्य की अफेयर की थी चर्चा
alt="" width="1200" height="900" /> श्रद्धा कपूर ने फिल्म आशिकी 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान ही उनके अफेयर के किस्से लीड स्टार आदित्य रॉय कपूर के साथ थी. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि सच में दोनों रिलेश्नशिप में थे या नहीं.
ईशान खट्टर को दिल दे बैठी थी जाह्नवी
alt="" width="1200" height="900" /> जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर थे. फिल्म के बाद जाह्नवी और ईशान के प्यार की चर्चा शुरू हो गयी थी. हालांकि बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
सारा और सुशांत के अफेयर के थे चर्चे
alt="" width="1200" height="900" /> सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में सारा के साथ दिगवंत सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सामने आयी थी. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि सच में दोनों रिलशनशिप में थे या नहीं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment