Search

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया मदर्स डे, शेयर की तस्वारें

Lagatar desk : मदर्स डे के खास मौके पर फिल्मी सितारों ने अपनी मां के साथ समय बिताकर इस दिन को यादगार बनाया. रविवार, 11 मई को कई सेलिब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं. इन्हीं में से एक थे बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, जिन्होंने अपनी मां वीणा देवगन और सासू मां तनुजा के साथ इस खास दिन को पूरे प्यार और सादगी के साथ मनाया.   अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें तनुजा और वीणा देवगन मदर्स डे पर केक काटती नजर आ रही हैं. इस मौके पर काजोल तालिया बजा रही हैं और फिर अचानक चिल्लाती हैं. `प्लास्टिक है`दरअसल, वे केक के ऊपर लगी प्लास्टिक पर इशारा करती हैं . अजय देवगन ने इसके साथ लिखा है, `हमारी मां और हमारे बच्चों की मॉम को हैप्पी मदर्स डे.आप सभी के आभारी हैं हम.  
https://www.instagram.com/reel/DJhMi7YB8Hr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJhMi7YB8Hr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

"> सोनम कपूर मदर्स डे के मौके पर जहां कई सितारों ने अपनी मां के साथ खास पल साझा किए, वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस दिन को एक अलग ही अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर करते हुए अपना मदर्स डे सेलिब्रेशन भारत माता को समर्पित किया. सोनम ने सभी धर्मों के प्रतीकों के साथ भारत माता की एक तस्वीर पोस्ट की और एक भावुक कैप्शन में लिखा –उनकी मौजूदगी में मैंने कोमलता में लिपटी ताकत का चेहरा देखा है. उनकी प्रार्थनाओं में मैंने प्यार की हर भाषा सुनी है. और उनकी यात्रा के ज़रिए मैंने सीखा है कि सच्चा मातृत्व आस्था, सीमाओं और विश्वासों से परे होता है – जो न केवल एक परिवार बल्कि मानवता की भावना का पोषण करता है.वह मेरी मां हैं, और वह मां भारत की प्रतिमूर्ति भी हैं. एक ऐसी भूमि जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे एक ही आसमान के नीचे होते हैं.जहां प्रेम की भाषा, विभाजन की भाषा से ज़्यादा जोर से बोली जाती है
https://www.instagram.com/p/DJgIwZcTEKQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJgIwZcTEKQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

"> सलमान खान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी दोनों मांओं के साथ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर साझा की है और कैप्शन में लिखा है, `दुनिया की सबसे अच्छी मातओं के लिए थैंक्यू डैड. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए हैप्पी मदर्स डे. ">   अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने स्टार क्रिकेट पति विराट कोहली की मां की तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, `दुनिया भर की सभी खूबसूरत माओं को हैप्पी मदर्स डे.` उन्होंने इसे लाल दिल वाले इमोजी से जोड़ा है.   ">   कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के साथ थ्रोबैक तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनकी शादी भी तस्वीर हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, `मेरी दुनिया को हैप्पी मदर्स डे.` अगली स्टोरी में कियारा ने अपनी सासू मां के साथ तस्वीर साझा किया है और कैप्शन में `हैप्पी मदर्स डे मिल` लिखा है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-1-8.gif"

alt="" width="600" height="400" />   सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा के बाद सिद्धार्थ ने भी अपनी मां के साथ तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में अपनी मां के लिए एक प्यारा सा मैसेज जोड़ा है. सिद्धार्थ ने अपनी मां, सास और प्रेग्नेंस कियारा के लिए कैप्शन में लिखा है, `लव यू मॉम. यह सब आपसे शुरू होता है, लेकिन यह मदर्स डे थोड़ा ज्यादा खास लगता है. क्योंकि अब यह सिर्फ उन मांओं के बारे में नहीं है, जिन्हें मैं देखता हूं, बल्कि उन माओं के बारे में भी है, जिनके साथ मैं इस नए अध्याय को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरी मां, मेरी सास और इस क्लब की सबसे नई सदस्य, की को. हैप्पी मदर्स डे.
https://www.instagram.com/p/DJggc4ABqSa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJggc4ABqSa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

"> परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी मां और सास के बिताए गए हसीन लम्हों की तस्वीरों का एक क्लिप साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, `हैप्पी मॉम्स डे.लव,मैं, सहज और शिवांग.`
https://www.instagram.com/reel/DJgUCk9TUHy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJgUCk9TUHy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by @parineetichopra

"> अल्लू अर्जुन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक्स हैंडल पर अपने घर की सभी मांओं की तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक तस्वीर में वह अपनी मां को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए `पुष्पा` एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, `सभी अद्भुत माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ">  
Follow us on WhatsApp