Search

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बनी बॉलीवुड की ये फिल्में और वेब सीरीज

LagatarDesk: देश को आजादी दिलाने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उनके विचारों और आदर्शों ने देश की आजादी के रास्ते खोले थे. नेताजी भारत के इतिहास का बड़ा हिस्सा रहे हैं. बॉलीवुड में नेताजी के देशप्रेम को ध्यान में रखते हुए कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई गयी हैं. आज नेताजी की 125वीं जयंती पर जानें सुभास चंद्र बोस पर बनी पावरफुल फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में. इसे भी देखें: 

जानें नेताजी की जीवनी पर बनीं कुछ फिल्मों के बारे में

समाधि- 1950 में डायरेक्टर Ramesh Sehgal के द्वारा बनाई गई थी. इस फिल्म में फ्रीडम फाइटर्स के स्ट्रगल के साथ सुभाष चंद्र बोस की पोलिटिकल व्यूज को दिखाया गया था. हालांकि यह फिल्म सीधे तौर पर नेताजी के बारे में नहीं थी. यह एक INA सोल्जर की कहानी थी जो अपने देश के लिए अपने प्यार और बहन का त्याग कर देता है. सुभाष चंद्र- Piyush Bose के नरेशन वाली यह बंगाली फिल्म 1966 में आई थी. इस फिल्म में सुभाष चंद्र बोस का बचपन, कॉलेज के दिन, ICS पास करने की कहानी, शुरुआती पॉलिटिकल कैंपेन और पुलिस अरेस्ट की कहानी को दर्शाया गया था. फिल्म में दिखाया है कि कैसे नन्हें सुभाष के मन में एक स्वतंत्रता सैनानी ने जन्म लिया था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो- इस फिल्म में Sachin Khedekar ने नेताजी का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी महात्मा गांधी और नेताजी के बीच उनके जर्मनी जाने के मामले पर थी. इसे भी पढ़ें: लालू">https://lagatar.in/efforts-to-send-lalu-prasad-to-another-hospital-intensified-8-member-medical-board-constituted/20161/">लालू

प्रसाद को दूसरे अस्पताल भेजने की कवायद तेज, 8 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/bose.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Rajkumar Rao ने बखूबी निभाया नेताजी का किरदार 

अमी सुभाष बोल्छी (2011)- डायरेक्टर/एक्टर Mahesh Manjrekar ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह एक बंगाली फिल्म है. इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसका जीवन नेताजी से मिलने के बाद बदल जाता है. फिल्म में मुख्य किरदार में Mithun Chakraborti थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/mithun.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बोस: डेड/अलाइव – यह एक वेब सीरीज थी. इस 9 एपिसोड की सीरीज में Rajkumar Rao ने नेताजी का किरदार निभाया था. एकता कपूर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. यह सीरीज बोस की रहस्य्मयी मौत के और उससे जुड़ी थ्योरीज के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे भी पढ़ें: अरविंद">https://lagatar.in/arvind-panagariya-suggested-for-rapid-improvement-in-economy/20163/">अरविंद

पनगढ़िया ने इकोनॉमी में तेजी से सुधार के लिए दिया सुझाव https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/rajkumar.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गुमनामी- इस बंगाली फिल्म में इस बात पर शक जताया गया है कि गुमनामी बाबा नाम का शख्स असल में कहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस तो नहीं. फिल्म तीन थ्योरी के बारे में बात करती है, जिसमें बताया गया है कि आखिर नेताजी के साथ क्या हुआ था. द फॉरगॉटन आर्मी- Kabir Khan के निर्देशन में बनी Amazon Prime की इस web series में Sunny Kaushal ने बेहतरीन काम किया था. इस सीरीज में बोस के इंडियन नेशनल आर्मी के जवानों से जुड़े अनजाने तथ्यों और उनके स्ट्रगल को दिखाया गया था. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-in-jharkhand-5-know-why-tabrez-khans-dream-merchant-fashion-show-is-special/20138/">झारखंड

में फैशन करियर- 5 : जानिए तबरेज खान की ड्रीम मर्चेंट फैशन शो क्यों है खास https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/forgotten.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp