Search

महाकुंभ के संध्या आरती में शामिल हुए ये सेलेब्स

Lagatardesk : प्रयाग राज में चल रहे महांकुभ में बिते दिन कई सेलेब्स  महांकुभ पहुंचे .कैटरीना कैफ, रवीना टंडन, राशा थडानी, एक्टर अभिषेक बनर्जी और अक्षय कुमार महाकुंभ  में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.जिसके बाद उन्हों मगाकुंभ में शाम की आरती भी किया .जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें कैटरीना, रवीना, राशा और अभिषेक भजन-कीर्तन करते दिखे.   "> जहा रवीना अपनी बेटी राशा के साथ आरती में शामिल हुईं,जिसमें दोनो पिले करल के कुर्ता में नजर आ रही है.वहीं कैटरीना भी अपनी सास वीना कौशल के साथ आरती किया और भजन किर्तन करते दिखी वहीं, अभिषेक बनर्जी भी आध्यात्मिक सभा में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के संतों के साथ बिताए गए अनमोल पलों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.बता दे की कैटरीना कैफ ने संगम में  डुबकी लगाने के बाद `अन्नदान` भी  किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें हर किसी में भगवान दिखाई देता है.   "> इससे पहले, सोमवार की सुबह बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. त्रिवेणी संगम पर अनुष्ठान पूरा करने के बाद अक्षय कुमार मीडिया से रूबरू हुए. अपनी खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा, `मैं सीएम योगी जी को यहां इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देता हूं. सुविधाएं बेहतरीन हैं और सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है. ">   उन्होंने अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, `मैं यहां सभी का ख्याल रखने के लिए सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की है.बता दें, ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 अपने समापन के करीब है. आखिरी प्रमुख स्नान 26 फरवरी को होगा, जो महाशिवरात्रि के साथ मेल खाता है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp