class="size-full wp-image-1020654 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-1-1.gif"
alt="" width="600" height="400" /> शेयर किये तस्वीरों में एक्ट्रेस हरे रंग की सलवार कमीज पहनी नजर आ रही है. जिसके साथ उन्होंने उन्होंने मैचिंग झुमकों के साथ पूरा किया.एक्ट्रेस ने पोस्ट में कुछ स्वादिष्ट भोजन के साथ पोज देते नजर आ रही है. उनकी इफ्तारी की मेज पर हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन रखे हैं.एक फोटो में हिना खान को अपनी मां के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेते नजर आ रही है.
https://www.instagram.com/p/DGs1dz8o2z-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
रमजान का पहला दिन
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरेम शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा -अपनी रोजाना की रूटीन को बनाए रखने का प्रयास कर रही हूं. धीरे-धीरे और आसानी से आगे बढ़ रही हूं. रमजान का पहला दिन कैसा जोश है दोस्तों. उन्होंने अपनी इंस्टा फैम से पूछा, क्या आप रोजा रख रहे हैं. मैं तो रख रही हूं, अल्हम्दुलिल्लाह बता दें कि इससे पहले, हिना खान ने बताया था कि सर्जरी के बाद उन्हें `चलते रहना मुश्किल` लगा. उन्होंने आगे लिखा - इस मुश्किल रिकवरी फेज से गुजरना उनके लिए मुश्किल रहा है.एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. पोस्ट का कैप्शन दिया था, जारी रखना बहुत मुश्किल है, खासकर एक बड़ी सर्जरी के बाद, लेकिन हम हार नहीं मान रहे हैं.बेटे के साथ मदीना पहुंचीं गौहर खान
गौहर खान मां बनने के बाद अपने बेबी और पति जैद के साथ रमजान में मक्का-मदीना जाए और रमजान के महीने में उनका ये ख्वाब पूरा हो गया है. अभिनेत्री अपने बेटे को पहला उमराह कराने मदीना पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है. क्लिप में गौहर अपने पति और बेटे के साथ फ्लाइट से लेकर मदीना पहुंचने तक की वीडियो शेयर किया है .तो वही रमजान के इस खास मौके पर कई सेलेब्स ने रमजान का रोजा रखा है,नौरी फतेही ,हुमा कुरैशी ,साकिब सलीम,सना खना,गौहर खान ,
https://www.instagram.com/reel/C4pxSTBoLXn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Leave a Comment