Lagatar News Network
देशभर में आज उत्साह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली सभी त्योहारों में सबसे विशेष मानी जाती है. इस मौके पर अगर संगीत का तड़का लग जाए तो उसकी बात ही कुछ और है. हम आपके लिए ऐसे कुछ खास बॉलीवुड गानों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी दिवाली को और भी खास बना देंगे. ये गाने दिवाली के जश्न में चार चांद लगाते हैं और उत्सव को यादगार बनाते हैं.
दिवाली के कुछ मशहूर गानों पर एक नज़र डालते हैं
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवालीः यह गाना रोशनी के त्योहार के लिए सबसे लोकप्रिय ट्रैक में से एक है. यह गाना फिल्म ‘होम डिलीवरी: आपको…घर तक’ से है, जिसे वैशाली, सुरथी, दिव्या, सूरज और सुनिधि चौहान ने गाया है. इसके बोल विशाल ददलानी ने लिखे हैं.
दीप दिवाली के झूठेः यह 1960 की फिल्म ‘जुगनू’ का एक सदाबहार दिवाली गाना है. महान गायक मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया यह गाना दिवाली के उत्सव का खूबसूरत चित्रण करता है, जिसमें पारंपरिक तत्वों को मधुर धुन में बुनकर पेश किया गया है.
आई है दिवालीः यह क्लासिक गाना रोशनी के त्योहार के आगमन का जश्न मनाता है. यह 2001 की फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ से है और इसे उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, शान, केतकी दवे और स्नेहा पंत ने गाया है.
शुभ दीपावलीः 2005 की फिल्म ‘होम डिलीवरी’ का यह गाना बेहद खूबसूरत है. यह गाना दिवाली के जश्न में और रंग भर देता है और खुशी तथा गर्मजोशी को प्रदर्शित करता है.
आई अबके साल दिवालीः यह सदाबहार दिवाली गीत धर्मेंद्र और प्रिया राजवंश अभिनीत फिल्म ‘हकीकत’ से है. इस क्लासिक ट्रैक को लता मंगेशकर ने गाया है और इसके बोल कैफी आजमी ने लिखे हैं.
एक वो भी दिवाली थीः यह गाना 1961 की फिल्म ‘नज़राना’ का है, जिसे मुकेश ने गाया है. इसके बोल राजेंद्र कृष्ण ने लिखे हैं और इसे संगीत निर्देशक रविशंकर शर्मा (रवि) ने संगीतबद्ध किया है.
चिरागों के रंगीन दिवालीः लता मंगेशकर का यह क्लासिक ट्रैक भी ‘नज़राना’ से है. ये सभी सुपरहिट गाने दिवाली के रंग को और भी गहरा कर देते हैं, घरों को उत्सव की खुशियों से भर देते हैं और सभी को एक साथ लाते हैं. ये गाने हमें इस त्योहार में रोशनी, प्यार और खुशी का जश्न मनाने के लिए याद दिलाते हैं.
डिस्क्लेमरः समाचार एजेंसी आईएएनएस से प्राप्त इनपुट के साथ.