IMPACT: सिकल सेल एनीमिया मरीज की खून के अभाव में मौत का मामला, रिम्स ब्लड बैंक के दो कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक सप्ताह के लिए निलंबित
लिंक पर क्लिक करते ही खाली अकाउंट
साइबर ठग एक मैसेज भेजकर इनकम टैक्स रिफंड की बात कर रहे हैं. मैसेज में एक लिंक भी भेजा जा रहा है, जिसपर क्लिक करते ही एक टैक्स ई-फाइलिंग वेबपेज खुल रहा है जो कि फर्जी है. यदि कोई व्यक्ति उनके झांसे में आते हैं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसे भी पढ़े :फीस">https://lagatar.in/parents-create-ruckus-at-sant-xavier-school-regarding-fees/38216/">फीसको लेकर अभिभावकों ने संत जेवियर स्कूल में किया हंगामा
पांच बैंकों के ग्राहकों को बनाया जा रहा है निशाना
नई दिल्ली के साइबरपीस फाउंडेशन और साइबर सिक्योरिटी फर्म ऑटोबॉट इंफोसेक ने इंवेस्टिगेशन किया. इसमें पता चला कि साइबर ठग SBI">https://www.onlinesbi.com/">SBI,">https://www.icicibank.com/">
ICICI, HDFC, Axis Bank और PNB के ग्राहकों को अपना निशाना बना रहे हैं. थिंक टैंक के रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सस्पिशियस लिंक्स अमेरिका और फ्रांस से क्रिएट किये गये हैं. इस पर क्लिक करते ही यह पर्सनल और बैंकिंग दोनों जानकारी को कलेक्ट कर लेता है. जो कि ग्राहकों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. इसे भी पढ़े :राज्यपाल">https://lagatar.in/meaning-of-statement-by-governor-satpal-malik/38240/">राज्यपाल
सतपाल मलिक के बयान के मायने
लिंक में नहीं है कोई डोमेन नेम
मैसेज में शेयर किये गये लिंक में कोई डोमेन नेम नहीं है और न ही यह भारत सरकार से लिंक है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि साइबर ठगों के इस कैंपेन से जुड़े सभी आईपी किसी थर्ड पार्टी क्लाउड होस्टिंग प्रोवाइडर से जुड़े हैं. इस पूरे कैंपेन में सिक्योर https की जगह पर एक प्लेन http प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे भी पढ़े :रामगढ़:">https://lagatar.in/two-criminals-arrested-with-weapons-planning-to-murder/38213/">रामगढ़:दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, बना रहे थे हत्या की योजना
Leave a Comment