मंत्री राजनाथ सिंह 5 को रातु और लोहरदगा में करेंगे जनसभा
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, सचिव विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार, अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज, कोल इंडिया के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद, निदेशक (पी एंड आईआर) विनय रंजन, निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी तथा सीसीएल के सीएमडी एनके सिंह एवं विभिन्न कंपनियों के सीएमडी सहित कोल इंडिया और सीसीएल प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -पहले">https://lagatar.in/out-of-682-candidates-of-first-phase-174-have-criminal-cases-registered-against-them/">पहलेचरण के 682 उम्मीदवारों में से 174 पर अपराधिक मामले हैं दर्ज [wpse_comments_template]