Search

रांची रेल मंडल की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

Ranchi : रेलवे परिचालन में उत्पन्न तकनीकी बाधाओं के चलते रांची रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनें आगामी दिनों में रद्द की गई हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इसकी आधिकारिक सूचना जारी की है.

 

रद्द की गई ट्रेनें और तिथियां 


 ट्रेन संख्या 68085/68086
टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर मेमू पैसेंजर
25, 26 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी.


ट्रेन संख्या 58659


हटिया – राउरकेला पैसेंजर
25 और 26 नवंबर को रद्द रहेगी.


ट्रेन संख्या 58660


राउरकेला – हटिया पैसेंजर
26 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी.


ट्रेन संख्या 68035


टाटानगर – हटिया मेमू
26 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी.


 ट्रेन संख्या 68036


हटिया – टाटानगर मेमू
25 और 26 नवंबर को रद्द रहेगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp