Search

हजारीबाग पुलिस कस्टडी से चोर फरार, तलाश जारी

Hazaribagh :  हजारीबाग पुलिस की कस्टडी से एक चोर के भागने की खबर है. उस पर बकरी चोरी का आरोप है. जानकारी के अनुसार  मेडिकल कॉलेज अस्पताल से में इलाजरत आरोपी बकरी चोर कल ही फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले को छिपा रखा था. बकरी चोरी के आरोपी अनिल महतो को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए गत 26 अगस्त को भर्ती कराया गया था. जहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.बड़कागांव थाना प्रभारी हिमांशु शेखर ने कहा कि बकरी चोरी के आरोप में 26 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है बहुत जल्दी वह पकड़ा जाएगा. दरअसल बड़कागांव थाना क्षेत्र के शिवाडीह निवासी अनिल महतो को गांव के लोगों ने पिछले दिन बकरी चोरी के आरोप में पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे पुलिस को सौंप दिया गया था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp