बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर की पूर्वी हैसावातु में 11 नवंबर की रात चोरी हो गई. मकान मालिक संतोष कुमार मिश्रा छठ पूजा में अपने गांव गए हुए थे. केयरटेकर को सोने के लिए चाभी दी थी. परंतु उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह रात को घर में नहीं सो पाए थे. मौका देख चोरों ने घर में हाथ साफ कर लिया. घटना की जांच कर रहे एसआई अमन कुमार ने बताया कि बाथरूम की खिड़की का वेंटीलेटर काटकर चोर अंदर घुसे थे. घर के तीन कमरों में चोरी हुई है. प्रथम दृष्टि में लगता है कि 1 से 2 की संख्या में चोर अंदर आए थे और अपना काम कर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. केयरटेकर ने कहा कि 12 नवंबर की सुबह उन्होंने आकर देखा तो मेन दरवाजा अंदर से बंद था, जब कि बगल का दरवाजा खुला था. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. मकान मालिक के मौजूद नहीं होने के कारण कितने की चोरी हुई है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है. यह भी पढ़ें : सड़क">https://lagatar.in/youth-girl-killed-in-road-accident/">सड़क
हादसे में युवक, युवती की मौत
घर से चोरों ने उड़ायी लाखों की संपत्ति

Leave a Comment