Latehar: सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपूरा ग्राम निवासी पवन प्रसाद के पहाड़पुरी स्थित नवनिर्मित मकान से शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घर में काई नहीं था और ताला बंद था. चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और नगद व जेवर समेत करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली. भुक्तभोगी पवन प्रसाद ने बताया कि वे अपने नव निर्मित घर में शुक्रवार की संध्या पांच बजे तक थे. पत्नी और बच्चे मायके गये थे. वे रात में घर का ताला बंद करके अपने पैतृक आवास पांडेयपूरा चले गये थे. शनिवार को दोपहर करीब एक बजे जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर जब प्रवेश किया तो देखा कि अलमीरा भी टूटा है और उसमें रखे 28 हजार रुपये नगद, सोने के अंगूठी, चैन, लॉकेट व चांदी का पायल समेत कई अन्य सामान गायब है. कमरे का सामान भी बिखरा था. उन्होने तत्काल इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मौके से ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त किये गये लोहे की सरिया बरामद किया है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-two-candidates-recommended-in-2016-now-get-jobs/">झारखंड
: 2016 में अनुशंसित दो अभ्यर्थियों को अब मिली नौकरी [wpse_comments_template]
लातेहार: चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर की चोरी

Leave a Comment