Search

चोरों ने काटी पाइपलाइन, जलापूर्ति ठप

धनबाद : कोयलांचल में लोहा और कोयला चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पानी सप्लाई वाली पाइप को भी नहीं छोड़ रहे हैं. बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 1 अंतर्गत मुराईडीह कोलियरी की जलापूर्ति पाइपलाइन को बीती रात चोरों ने काट डाला. चोर कटी पाइप को लेकर भागने की फिराक में थे, तभी स्थानीय सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी की. चोर तो भागने में सफल रहे, लेकिन घटनास्थल पर पर एक पिकअप वैन समेत गैस कटर व सिलेंडर छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दे दी गई. जब्त वाहन और सिलेंडर की निशानदेही पर मामले में संलिप्त चोरों को पकड़ने की कोशिश पुलिस कर रही है. जलापूर्ति पाइप काटने से करीब आधे दर्जन गांवों में पानी सप्लाई पर असर पड़ा है. यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट">https://lagatar.in/child-dies-after-falling-from-6th-floor-of-apartment/">अपार्टमेंट

की छठी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp