Search

लातेहार: हुटाप में गिरे टावर पर अब चोरों की नजर

Latehar: चंदवा प्रखंड क्षेत्र में अभिजीत और एस्सार पावर प्लांट से बिजली सप्लाई के लिए चंदवा के ग्रामीण क्षेत्र में कई हाईटेंशन लाइन सप्लाई के लिए बड़े-बड़े टावर लगाए गए थे. कुछ टावर पर वायर भी लगे थे. दोनों प्लांटों के बंद हो जाने से बिजली का उत्पादन नहीं हो सका. इसका फायदा यहां के लोहा चोरों ने खूब उठाया. चोरों ने कई टावरों को गिराकर बेच डाला. ऐसा ही एक टावर चोरों के द्वारा सोमवार की देर रात हुटाप में गिराया गया.अब चोर उसे धीरे धीरे काट कर बेच डालेंगे. मजेदार यह होता है कि इसको देखने वाला कोई नहीं है. हालांकि कभी कभार एक दो चोर पुलिस के हत्थे अवश्य चढ़ते हैं, लेकिन जेल से बाहर निकल कर पुन. इस धंधे में शामिल हो जाते हैं. इसे भी पढ़ें - रातू">https://lagatar.in/acb-arrested-the-sub-inspector-of-ratu-police-station-while-taking-a-bribe-of-rs-35000/">रातू

थाना के सब इंस्पेक्टर को ACB ने 35 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp